My Blog List

Tuesday, July 11, 2023

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग में आम आदमी मैदान में

 जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग में आम आदमी मैदान में ! 

संवाददाता - अभिनव राजपूत

 
आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में 
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा गाजियाबाद में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए धरना प्रदर्शन किया गया और डीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम का गयापन भी दिया किया गया।




कुछ पदाधिकारियो से निजी बात चित में पता चला कि अगर सरकार इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो 23 अगस्त को प्रधानमंत्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की तैयारी है ! 


No comments:

दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024', का भव्य आयोजन किया।

नोएडा, 14 नवंबर 2024:  दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024',...