My Blog List

Tuesday, August 15, 2023

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में (जय भवानी राजपूताना संगठन) ने भी तिरंगा फहराया और धूम धाम से कार्यक्रम को सफल बनाया

 संपादक - अभिनव राजपूत


जय भवानी राजपूताना संगठन साहिबाबाद विधानसभा के अर्थला क्षेत्र में क्षत्रिय समाज की उन्नति के लिए पिछले बहुत समय से तन मन से काम कर रहा है यह संगठन क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए और सबको एक बराबर का दर्जा देने के लिए कार्य कर रहा है|
 बड़े ही धूमधाम से संगठन द्वार हर त्यौहार मनाया जाता है|








आज 15 अगस्त 2023 को जय भवानी राजपुताना संगठन (अर्थला मोहन नगर गाजियाबाद) द्वारा तिरंगा फहराया गया जिसमें समाज के महामंत्री उमेद सिंह बर्गली ने कार्यक्रम रूपरेखा तैयार की और कार्यकम को सुरू किया बाद में श्री विराट सिंह जी और राजकुमार रनोत, अमरपाल जी ने आजादी का महत्व समझाया |


समाज के अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चौहान जी कैसे आज़ादी मिली देश के जवान, किसान, यूवाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर इस देश को आजाद कराया गया
आनन्द जी ने बहुत सुंदर गीत गा कर सभी के अंदर मस्ती भर दि इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज का होसला बढ़ाने के लिए वार्ड - 38 के मोजुदा पार्षद श्रीमान मनोज पाल जी भी उपस्थित रहे | 



















उपस्थित सभी लोग


मनवीर सिंह चौहान 
महेंद्र सिंह तोमर 
उमेद सिंह बर्गली
सुरेन्द्र सिंह कौशिक
संजीत चौहान
राज कुमार रनोत
साबर सिंह रावत
कल्याण सिंह रावत
उमाशंकर सिंह राणा
संजय सिंह तोमर
अमरपाल चौधरी
मुलचंद राजपूत
बृजनंदन सिंह
अभी सिंह
सुजय कुमार
विजय कुमार
विरेंद्र सिंह 
कमलेश श्रीवास्तव
संकत चौहान
कालू सिंह राघव
ललित
रवेंदर सिंह 
संजय 
उमेश सिंह
रोहित चौहान
गणेश प्रताप सिंह
सत्यम सिंह
विराट सिंह
विनीश चौधरी










No comments:

GKFTII और T-Series StageWorks Academy में हुआ लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट का भव्य आयोजन | अख्तर ब्रदर्स की शानदार प्रस्तुति ने जीता छात्रों का दिल

संवाददाता - रोहिणी राजपूत नोएडा | 19 दिसंबर 2025 गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( GKFTII ) और T-Series StageWorks Acad...