My Blog List

Monday, August 7, 2023

सामाजिक जागरण न्यूज़

 संपादक - अभिनव राजपूत


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को पत्र भेजा गया की गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्र को भीलवाडा जिले में ही यथावत रखा जाये ।











क्षेत्रवासियों ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में नये जिलों की सौगात दी गई जिस क्रम में गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्र को भीलवाडा जिले में ही रखने के लिए हम सभी गुलाबपुरा एवं हुरडा क्षेत्रवासी माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत से अपील करते हैं।


राजस्थान सरकार द्वारा नये जिलों की घोषणा पश्चात शाहपुरा क्षेत्र वासियों द्वारा अनावश्यक व अनाधिकृत रूप से गुलाबपुरा - हुरडा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में मिलाने की अनुचित मांग कर रहे है जो कि निराधार व अलोकतांत्रिक प्रयास है। हम सभी गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्रवासी भीलवाडा जिले में ही रहना चाहते है, यह हमारा अधिकार है। (क्षेत्रवासियों की अपील) 


निवेदन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट 
समस्त गुलाबपुरा - हुरडा क्षेत्रवासी








No comments:

दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024', का भव्य आयोजन किया।

नोएडा, 14 नवंबर 2024:  दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024',...