My Blog List

Monday, October 2, 2023

राष्ट्रपिता की जयंती पर पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी, बापू को श्रद्धांजलि

 संवाददाता - रोहिणी राजपूत 














आज भारत को आजादी दिलाने वाले सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। प्यार और स्नेह से पूरा देश उन्हें बापू के नाम से पुकारता है। वहीं दूसरी और आज भारत, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जन्मतिथि पर याद कर रहा है।



राजघाट जाने से पहले पीएम मोदी ने X पर ट्वीट करते हुए कहा– ‘गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलौकित करती रहती हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करी। कई हस्तियों जैसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी 154वी जयंती पर राजघाट में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।



















प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पांजलि अर्पित की। 
*‘जय जवान, जय किसान’*
पीएम ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा– ‘लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और जय जवान जय किसान का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है।’


इस मौके पर राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जबकि दूसरी ओर दिल्ली में पश्चिम बंगाल के मनरेगा फंड की मांग को लेकर टीएमसी आज शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है।
























No comments:

दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024', का भव्य आयोजन किया।

नोएडा, 14 नवंबर 2024:  दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024',...