My Blog List

Tuesday, August 29, 2023

चाँद के बाद अब सूर्य पर फतेह करने का प्रयास: भारत

 संवाददाता - रोहिणी राजपूत 












बीते कुछ दिनों पहले ही चंद्रयान-3 से सफलता हासिल करने के बाद , भारत की नजरें अब सूर्य पर है। भारत सूर्य पर अंतरिक्ष यान भेजने के लिए अथक प्रयासों में जुट चुका है। मिशन सूर्य के जरिए भारत सूर्य पर नजर रखेगा। इसरो (ISRO) सूर्य के परीक्षण के लिए आदित्य-एल1 (Aditya- L1) अंतरिक्ष यान भेज रहा है। यह एक स्वदेशी प्रयास है। इसरो ने 28 अगस्त को सूचित करते हुए बताया है कि, यह मिशन 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से भारतीय समयानुसार 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। श्रीहरिकोटा में बसी लॉन्च व्यू गैलरी से देखा जा सकेगा।





आदित्य-एल1 का उद्देश्य - आदित्य-एल1 का मकसद सूर्य की सबसे बाहरी और सूर्य - पृथ्वी लैंग्रेज बिंदु (एल 1) पर सौर वायु की स्थिति का निरीक्षण करना है। यह अंतरिक्ष यान पृथ्वी से लगभग 150 मिलियन किमी की दूरी पर है। एल1 पॉइंट इसलिए चुना गया है क्योंकि पृथ्वी से सूर्य पर ग्रहण के दौरान भी 24*7 नजर रखी जा सकेगी ।


आखिर सूर्य का अध्ययन क्यों?


अंतरिक्ष यान सात पेलोड लेकर जाएगा। यह पेलोड फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल) , क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपरी सतह) और सूर्य की सबसे बाहरी परत (कोरोना) का जायजा लेंगे। इस मिशन से स्पेस के मौसम को समझने में मदद मिल सकती है। इसके द्वारा सौर हवाओं का भी अध्ययन किया जाएगा।


आदित्य- एल1 भारतीय स्वदेशी मिशन है, पीटीआई से बात करते हुए इसरो अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय संस्थानों की तत्पर भागीदारी के साथ आदित्य-एल1 पूरी तरह से स्वदेशी मिशन है।





















Friday, August 25, 2023

चांद पर तिरंगा फहराकर भारत ने दुनिया को अपनी क्षमताओं से अवगत कराया: पीएम मोदी

 संवाददाता - रोहिणी राजपूत












एथेंस प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 से दुनिया में भारत की ताकत दिखाई। इसी दौरान पीएम ने कहा मैं अपने परिजनों के बीच आया हूं। ये, सावन भगवान शिव का महीना है, इस पावन पवित्र महीने में देश ने एक अहम उपलब्धि प्राप्त की है। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन चुका हैं। पीएम ने चंदा मामा कविता को एक तंज कसते हुए एक वाक्य कहा कि भारत में तो वैसे भी चंद्रमा को मामा कहा जाता है, और हमारी धरती माता ने रक्षाबंधन के तौर पर धरती से चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा और चंद्रमा ने भी अपनी बहन का मान रख लिया।













एथेंस में भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पीएम की मुख्य बातें:


• दुनिया को भारत की क्षमता से अवगत कराया

चांद पर तिरंगा फहराकर हमने दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया


• हर संकट में ग्रीस के साथ है भारत

पीएम ने कहा कि मैं आज गिरीश के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।


• ग्रीस भारत के रिश्ते सदियों से हैं

दोनों देशों के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा यह सभ्यता और संस्कृति के रिश्ते हैं। हमने एक दूसरों से बहुत कुछ सीखा है और सिखाया भी है।

गुजरात के वडनगर में, जहां मेरा जन्म हुआ वह भी एथेंस की तरह एक जीवंत शहर है, इसलिए एथेंस

आना मेरे लिए एक अलग ही भावना से भरा हुआ है।


• वसुधैव कुटुंबकम' - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बड़ रही हैं। कुछ ही दिन बाद भारत में G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है।


• अगले कुछ साल में भारत टॉप-3 में होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक हो, सभी भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकते हैं, दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारत में निवेश करने की होड़ मची हैं। आज भारत दुनिया में 5वें नंबर की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत और अगले आने वाले कुछ साल में भारत टॉप-3 इकोनॉमी में होगा।


पीएम ने कहा कि आज का भारत अपनी विरासत को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और उसे विकास से भी जोड़ रहा है। आज का भारत, भारत मां की किसी भी संतान का साथ नहीं छोड़ता, उसे मुश्किल में नहीं छोड़ता । जब यूक्रेन का युद्ध हुआ, तो हमने अपने हजारों बच्चों को सुरक्षित निकालकर लाए, वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान में हिंसा शुरू हुई, तो भारत ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।






















Thursday, August 24, 2023

ओरछा की धड़कन श्री राजाराम, 600 साल पुराना इतिहास

 संवाददाता - रोहिणी राजपूत













भारत में मंदिरों का इतिहास तो 5,000 वर्षों पुराना है। ऐसे ही एक पावन नगरी अयोध्या है जहां के रग-रग में श्रीराम विराजमान है, ठीक उसी प्रकार ओरछा की धड़कन में भी श्रीराम विराजमान है। अयोध्या से मध्य प्रदेश के ओरछा की दूरी तकरीबन साढ़े चार सौ किलोमीटर है, लेकिन इन दोनों नगरियो के बीच एक गहरा संबंध है।


ओरछा भारत के मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित कस्बा है जहां किले और मंदिरों का अपना एक अलग ही इतिहास है। ओरछा में स्थित श्रीराम राजा सरकार मंदिर में श्री राम के दर्शन करने के लिए भक्तगण दूर-दूर से आते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ओरछा के शासक मधुकरशाह कृष्ण भक्त थे, जबकि उनकी महारानी कुंवर गणेश, जो की राम उपासक थी। एक दिन मधुकरशाह और कुंवर गणेश बातें करते-करते दोनों अपने इष्टदेव को लेकर झगड़ा करने लगे। मधुकर शाह ने महारानी से बोल दिया कि यदि वह सच्ची राम भक्त है तो अयोध्या जाओ और रामजी को ओरछा लेकर आओ।















महारानी अयोध्या पहुंची और सरयू नदी के किनारे पूजा शुरु कर दी, पूजा करते-करते 7 दिन बीत चुके परंतु महारानी हो श्रीराम के दर्शन नहीं हुए। दर्शन न होने के कारण महारानी जी ने हताश होकर अपने प्राण त्यागने का निर्णय लिया। पर जब वह चौथी बार कूदने जा रही थी तो भगवान ने बाल रूप दर्शन दिया और कहा कि आप मेरी माता जानकी जैसी हो। श्री राम महारानी की गोद में बैठ कर तीन शर्तें मनवाने की बात कहने लगे।


पहली शर्त: मैं आपकी गोद में चलूंगा और जहां पर एक बार बैठ जाऊंगा वहां से दोबारा नहीं उठाऊंगा। 

दूसरी शर्त : जहां मैं रहूंगा वहां सिर्फ मैं ही राजा रहूंगा।

तीसरी शर्त: अयोध्या से ओरछा तक आपके साथ हम पैदल जाएंगे वह भी पुण्य नक्षत्र में ।


रानी तीनों शर्तें मानकर भगवान श्रीराम को अपनी गोद में लेकर पैदल ओरछा की तरफ निकल पड़ी। महारानी कुंवर को ओरछा पहुंचने में 8 महीने 28 दिन लगे। महारानी कुंवर गणेश ने श्रीराम को अपने महल की रसोईघर में थोड़े समय के लिए स्थापित कर दिया। जब श्रीराम राजा को चतुर्भुज मंदिर में मूर्ति की स्थापना करने के लिए ले जाया जा रहा था, तो वह मूर्ति रसोई से नहीं उठी तब भगवान राम का चमत्कार मान और उस महल को मंदिर बना दिया गया है। तभी से उसे जगह को रामराजा सरकार के नाम से जाना जाता ।


ओरछा में श्रीराम को दिन में चार बार सलामी दी जाती थी, शुरुआत में तलवार से उसके बाद तोपों से और आज के समय में उनको बंदूकन से सलामी दी जाती है। उनको बंदूकों से सलामी दी जाती है परंपरा 450 वर्षों की से चलती आ रही है।


रामनवमी के दिन पहले अयोध्या में राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, उसके बाद तुरंत ही आधे घंटे बाद ही ओरछा में श्री राम जन्मोत्सव मनाया जाता है।
























Disclamer: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यता, सूचनाओं और हमारी व्यक्तिगत खोज पर आधारित है














Wednesday, August 23, 2023

हिंदुस्तान की चंदक्रांति : चंदा मामा पास के, पीएम नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान तीन की सफलता पर पूरे भारत को दी बधाई 🇮🇳

 संवाददाता - रोहिणी राजपूत




















भारत का 40 दिनों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। पृथ्वी से चंद्रमा तक 3.84 लाख किलोमीटर का सफर तय किया । चन्द्रयान -3 ने आज शाम 6:04pm पर सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कर दी है। चाँद पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन चुका है, वहीं दूसरी ओर दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना ।















देश को गद-गद करने वाले पलों में जोहांसबर्ग, साउथ अफ्रीका से प्रधानमंत्री पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ें। उन्होंने देशवासियों, देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा यह पल भारतीय इतिहास में गौरव करने वाला होगा। यह चरण अविस्मरणीय एवम अभूतपूर्व है। विकसित भारत का शंखनाद हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण देश के 140 करोड़ लोगों के सामर्थ्य का हैं। यह नई ऊर्जा में विश्वास का क्षण हैं।


शाम 5:44 बजे जैसे ही विक्रम लैंडर ने सही पोजिशन ली, इसरो के कमांड सेंटर से ऑटोमैटिक लैंडिंग सीक्वेंस (ALS) को लॉन्च कर दिया गया। आखिर के 15 से 17 मिनट सबसे ज्यादा मुश्किल से भरा था। इसरो के कमांड सेंटर से लेकर देशभर में हर कोई उस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था, जब विक्रम लैंडर चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करता।














यही वो पल थे, जब कुछ भी हो सकता था। विक्रम लैंडर को अपना सफर खुद तय करना था और विक्रम लैंडर ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। हर उस बाधा को पार किया, जो आड़े आ रही थी। विक्रम लैंडर पर लगाए गए सेंसर्स, कैमरों और इंजनों ने उसका पूरा साथ दिया।


जैस ही लैंडर चंद्रमा से 6.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा, उसके 2 इंजन बंद हो गए। लैंडर जब 150 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा, उसके सेंसर और कैमरे एक्टिवेट हो गए। विक्रम लैंडर ने उस जगह को देखा जहां उसे उतरना था। लैंडिंग को पूरी तरह से सेफ मान लेने के बाद विक्रम लैंडर ने अपनी राह तय कर ली। आखिरकार उसने पहले से तय समय 6 बजकर 4 मिनट पर सॉफ्ट लैंडिंग को पूरा कर लिया।









































हरयाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, प्रसिद्ध गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी ने कहा इस दुनिया को अलविदा


संवाददाता - रोहिणी राजपूत



अच्छा लगे से, देसी देसी ना बोल्या कर ... जैसे कई हिट गाने दिए , 













एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। हरयाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को देश विदेशों में पहुंचाने वाले मशहूर संगीतकर राजू पंजाबी का एक निजी अस्पताल में काला पीलिया से मंगलवार सुबह 4:00 बजे, 40 साल की उम्र में निधन हो गया।


राजू बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें काला पीलिया था, जिस कारण लिवर और फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था । तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी अचानक निधन से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा हैं। राजू अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं।



















** इन गानों को दी आवाज: राजू पंजाबी




राजू पंजाबी ने देसी देसी, तू चीज लाजवाब, सैंडल, बेवफा सनम जैसे कई हरयाणवी गाने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को देकर एक नई पहचान दी है। कहा जाता है कि सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। हाल ही में, राजू का अंतिम गाना "आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था, 12 अगस्त को रिलीज हुआ।

 "हरयाणवी संगीत को बड़ा आयाम देने वाले बहुत ही अद्भुत, गायक, बहुत गजब के इंसान आज यह दुनिया
छोड़कर चले गए"।


























 

Sunday, August 20, 2023

राजीव गांधी की 79वी जयंती , पैंगोंग पहुंचकर राहुल ने दी श्रृद्धांजलि

 संवाददाता ~ रोहिणी राजपूत










राहुल गांधी ने रविवार सुबह लद्दाख में पैंगोंग झील किनारे अपने पिता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कि। वहीं, दूसरी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में "वीर भूमि" पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

















5 अगस्म, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35 (A) को हटाने के बाद जम्मू और कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में विभाजन किए जाने के बाद से यह राहुल गांधी की पहली यात्रा है। उन्होंने शुक्रवार को ले में युवाओं से बातचीत की, राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा लद्दाख में लोगों की बहुत सारी शिकायते हैं। सभी लोगों का कहना है बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने बताया कि चीन की सेना इलाके में घुस आई और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई हैं, लेकिन पीएम का कहना है कि एक इंच जमीन तक नहीं गई। सच क्या हैं यहां के लोग ही बता सकते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ऐसे बयान देना गलत होगा। फिलहाल बातचीत चल रही हैं। मुख्यतौर से बातचीत इसलिए चल रही है, क्योंकि डेमचोक और देवसांग दो घर्षण बिंदु हैं । यहीं गश्त का प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन हम हार गए हैं यह कहना गलत होगा।














कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कहां की "पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता है - हर हिंदुस्तानी के संघर्ष और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज सुन रहा हूं।"






























Friday, August 18, 2023

महाभारत कालीन एक स्तंभ पर टिका केदारेश्वर महादेव मन्दिर

 संवाददाता - रोहिणी राजपूत


हमारे घरों या किसी भी इमारत की नींव सदैव चार स्तंभों पर खड़ी रहती हैं। लेकिन हम कहें कि भारत में भी ऐसा ही गुप्त मंदिर है जो पिछले 5 हज़ार वर्षों से केवल एक स्तंभ पर ही टिका हुआ है, तो शायद यकीन करना मुश्किल होगा।














कलयुग के अंत के प्रतीक को जानते हुए बात करते हैं एक ऐसे मंदिर की जिसके बारे में यदि आप परिचित हो तो उसकी विशेषताएं नहीं जानते होंगे। यह मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित है। यह मंदिर हरिश्चंद्रगड़ के अहमदनगर जिले से 4,670 फीट की ऊंचाई पर है।








केदारेश्वर मंदिर आज के मंदिरों से कुछ अलग प्रतीत होता है। यह मंदिर एक पहाड़ के नीचे गुफा में बना हुआ है, और इस मंदिर की खासियत यह है कि उस पहाड़ के नीचे बनी गुफा एक खंभे पर खड़ी हैं। माना जाता है, यहां साल भर पानी भरा रहता है। अचरज की बात यह है कि यह पानी गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है। बारिश के दिनों में ज्यादा पानी भर जाने पर शिवलिंग खुद से ऊपर उठ जाता है। इस मंदिर के शिवलिंग की ऊंचाई 5 फिट है।



























क्या है इस मंदिर का कलयुग के अंत से लेना ?


यह मंदिर छठवीं सेंचुरी (centuary) का बना हुआ है जो की चार स्तंभों पर टिका था। मान्यता यह है कि यह स्तंभ चार युगों को दर्शाता हैं। पहला स्तंभ सतयुग को, दूसरा स्तम्भ त्रेतायुग और तीसरा स्तंभ द्वापरयुग को दर्शाता है जो अब टूट चूके है। चौथा स्तम्भ जो कि आखरी है और मंदिर अभी उसी एक स्तंभ पर टिका है, कहा जाता है कि यह स्तम्भ कलयुग को दर्शाता है और जिस दिन आखरी स्तंभ टूट जाएगा उस दिन कलयुग का अंत हो जाएगा।






Disclamer : यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यता, सूचनाओं और हमारे व्यक्तिगत स्तर जाच  पर आधारित है।
















Wednesday, August 16, 2023

16 अगस्त 1831

 



16 अगस्त 1831 ई ये भी एक ऐसा ऐतिहासिक था जब राव जुझार सिंह के घर में वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म हुआ था |

 रानी अवन्तीबाई लोधी जयंती ।भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थी , रामगढ़ की रानी रेवाचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार , 1857 के मुक्ति आंदोलन में इस राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका थी । जिससे इतिहास जगत अनभिज्ञ है ।
 ऐसी महान वीरांगना के जन्मदिवस पर हमारी ओर से बहुत-बहुत हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं |


       

               निवेदन

         बौद्धिक विभाग 

      सुदर्शन भाग भाग 4

     राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 

   वैशाली महानगर मेरठ प्रांत

            उत्तर प्रदेश








Tuesday, August 15, 2023

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में (जय भवानी राजपूताना संगठन) ने भी तिरंगा फहराया और धूम धाम से कार्यक्रम को सफल बनाया

 संपादक - अभिनव राजपूत


जय भवानी राजपूताना संगठन साहिबाबाद विधानसभा के अर्थला क्षेत्र में क्षत्रिय समाज की उन्नति के लिए पिछले बहुत समय से तन मन से काम कर रहा है यह संगठन क्षत्रिय समाज को एकजुट करने के लिए और सबको एक बराबर का दर्जा देने के लिए कार्य कर रहा है|
 बड़े ही धूमधाम से संगठन द्वार हर त्यौहार मनाया जाता है|








आज 15 अगस्त 2023 को जय भवानी राजपुताना संगठन (अर्थला मोहन नगर गाजियाबाद) द्वारा तिरंगा फहराया गया जिसमें समाज के महामंत्री उमेद सिंह बर्गली ने कार्यक्रम रूपरेखा तैयार की और कार्यकम को सुरू किया बाद में श्री विराट सिंह जी और राजकुमार रनोत, अमरपाल जी ने आजादी का महत्व समझाया |


समाज के अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चौहान जी कैसे आज़ादी मिली देश के जवान, किसान, यूवाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर इस देश को आजाद कराया गया
आनन्द जी ने बहुत सुंदर गीत गा कर सभी के अंदर मस्ती भर दि इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज का होसला बढ़ाने के लिए वार्ड - 38 के मोजुदा पार्षद श्रीमान मनोज पाल जी भी उपस्थित रहे | 



















उपस्थित सभी लोग


मनवीर सिंह चौहान 
महेंद्र सिंह तोमर 
उमेद सिंह बर्गली
सुरेन्द्र सिंह कौशिक
संजीत चौहान
राज कुमार रनोत
साबर सिंह रावत
कल्याण सिंह रावत
उमाशंकर सिंह राणा
संजय सिंह तोमर
अमरपाल चौधरी
मुलचंद राजपूत
बृजनंदन सिंह
अभी सिंह
सुजय कुमार
विजय कुमार
विरेंद्र सिंह 
कमलेश श्रीवास्तव
संकत चौहान
कालू सिंह राघव
ललित
रवेंदर सिंह 
संजय 
उमेश सिंह
रोहित चौहान
गणेश प्रताप सिंह
सत्यम सिंह
विराट सिंह
विनीश चौधरी










Friday, August 11, 2023

Gadar 2 ने मचाया सिनेमा हॉल में हंगामा

 संपादक- अभिनव राजपूत


11 August को रिलीज़ हुई गदर-2 ने किया हर जगह हाउस फुल और दर्शकों ने दिल खोल के दिया प्यार हॉल में लगे भारत माता की जय के नारे, 
दर्शकों ने कहा सब का रिकॉर्ड तोड़ेगी ये मुवी टक्कर में छोड़ो आस पास भी कोई नहीं है ! 











गदर की कहानी सनी देओल, अमीषा पटेल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा की है. जो शांति से अपना जीवन जी रहे हैं. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. ऐसे में तारा सिंह यानी सनी देओल को किसी काम से जाना पड़ता है. फिर कुछ ऐसा होता है कि बेटे जीते यानी उत्कर्ष को भी एक मिशन पर निकलना पड़ता है. लेकिन हालात कुछ ऐसे बन जाते हैं कि सनी देओल को एक बार फिर पाकिस्तानी जनरल से टकराना पड़ता है जो एक पुरानी रंजिश पाले हुए है. 






गदर 2 में अगर कोई एक्टर फुलफॉर्म हैं तो वह सनी देओल हैं. वह तारा सिंह के किरदार को परदे पर उतारने के लिए हर वह काम करते हैं जो कर सकते हैं. 66 साल की उम्र में उनकी फिटनेस वाकई कमाल है. 



रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: अनिल शर्मा
कलाकार: सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा













Wednesday, August 9, 2023

T-Series launches its new property ‘Mitti’: An ode to folk music and budding talent!

             Director & Chief Editor - Abhinav Rajput

                        (SAMAJIK JAGRAN NEWS)




















Asia’s leading music label, T-Series, announced the launch of its new musical property, ‘Mitti’ that explores and pays tribute to folk music from Punjab, Rajasthan, Haryana and various other parts of India. This unique project kick-starts with ‘Folk Vibes of Punjab’, an ode to Punjabi folk, with an aim to provide a platform for upcoming and budding talent to showcase their remarkable musical prowess.


‘Mitti: Folk Vibes of Punjab’ explores and features eight popular tracks that have been lovingly reimagined for contemporary times, bringing together tradition and modernity in an enchanting symphony. Some of the classics like “Din Shagna,” “Chitta Kukkad,” “Madhaniya,” “Baajre Da Sitta,” “Kangi Wanwan,” “Dama Dam Mast Qalandar,” “Bol Mitti Deya Baaweya,” and “Jugni” are beautifully given a new touch by composer Manan Bhardwaj. Each of these timeless melodies have been passionately sung by the talented students of T-Series Stageworks Academy. India’s promising singer Tulsi Kumar who is a prominent part of the project and T-Series Stageworks Academy plays a huge role in providing these students a platform to shine. Project ‘Mitti’ is initiated and executed by Raj Chanana, GM- Artists and Repertoire of T-Series, who is one of the core members of the T-Series family.

























The grand launch took place at the prestigious campus of T-Series Stageworks Academy in Noida, where the glimpses of the tracks were unveiled. The event witnessed the presence of eminent dignitaries and honouree guests, who spoke about the significance of preserving and promoting our cultural heritage, while offering a platform for young talent to shine through projects like ‘Mitti.’

Bhushan Kumar, the Chairman and Managing Director of T-Series, expressed his thoughts about the project, stating, “At T-Series, we have always believed in promoting our cultural heritage through music. ‘Mitti’ is a significant milestone for us as it not only pays homage to the enchanting folk songs but also provides a launchpad for young and aspiring talent.”

Versatile singer- performer Tulsi Kumar, who is also the Director at T-Series Stageworks Academy said, “Witnessing the passion and dedication of these talented students has been an incredible experience. The beauty of Punjabi folk songs lies in their simplicity and emotional depth, and I am elated to see these young artists breathe new life into these tracks.”
Hitesh Ralhan, Director of T-Series Stageworks Academy, expressed his delight, saying, “We, at T-Series Stageworks Academy, are committed to nurturing and honing the talents of aspiring musicians. ‘Mitti’ exemplifies our dedication to promoting Indian musical traditions and fostering a new generation of artists. We are proud to see our students exhibit immense promise and shine on this esteemed platform.”
Manan Bhardwaj, the music virtuoso behind the reimagining of these classic tracks, spoke passionately about the project, stating, “It was a challenge to strike the right balance between preserving the essence of these beloved folk songs and infusing them with contemporary elements. Working with the students of T-Series Stageworks Academy has been an absolute joy, and I am confident that ‘Mitti’ will resonate with music lovers across generations.”














The launch event also included engaging interactions with the student singers, where they shared their personal experiences and journeys throughout the making of ‘Mitti.’
‘Mitti’ is now set to captivate music enthusiasts with its mesmerizing renditions of folk classics. While the Punjabi folk tracks were released today, Folk Vibes of Rajasthan, Haryana and Gujarat will be launched soon. The tracks from ‘Mitti’ will be available on T-Series Apna Punjab YouTube channel.

















Monday, August 7, 2023

सामाजिक जागरण न्यूज़

 संपादक - अभिनव राजपूत


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को पत्र भेजा गया की गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्र को भीलवाडा जिले में ही यथावत रखा जाये ।











क्षेत्रवासियों ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में नये जिलों की सौगात दी गई जिस क्रम में गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्र को भीलवाडा जिले में ही रखने के लिए हम सभी गुलाबपुरा एवं हुरडा क्षेत्रवासी माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत से अपील करते हैं।


राजस्थान सरकार द्वारा नये जिलों की घोषणा पश्चात शाहपुरा क्षेत्र वासियों द्वारा अनावश्यक व अनाधिकृत रूप से गुलाबपुरा - हुरडा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में मिलाने की अनुचित मांग कर रहे है जो कि निराधार व अलोकतांत्रिक प्रयास है। हम सभी गुलाबपुरा हुरडा क्षेत्रवासी भीलवाडा जिले में ही रहना चाहते है, यह हमारा अधिकार है। (क्षेत्रवासियों की अपील) 


निवेदन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट 
समस्त गुलाबपुरा - हुरडा क्षेत्रवासी








Wednesday, August 2, 2023

मुंबई में प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की खुदकुशी

 संपादक - अभिनव राजपूत












मुंबई में प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी की करजत के स्टूडियो में शव पंखे से लटका मिला स्थानीय विधायक का दावा- पैसे की तंगी से थे परेशान बिग बॉस शो, जोधा अकबर, देवदास जैसी फिल्मों के बनाए थे सेट.


नितिन देसाई की खुदकुशी की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जांच में एक ऑडियो सामने आया है, जो नितिन देसाई के मोबाइल फोन में मिला इस ऑडियो में 4 नाम हैं ये ऑडियो कल रात ही दिल्ली से आया इन चारों को जल्द की पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है नितिन देसाई के मोबाइल को फोरेंसिक टीम को दिया गया है ताकि इस बात की जांच हो सके कि कहीं कोई डेटा तो डिलिट नहीं किया गया.













दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024', का भव्य आयोजन किया।

नोएडा, 14 नवंबर 2024:  दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और उत्सव, 'वृतिका 2024',...